उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। शहर के एबी नगर स्थित शासकीय अधिवक्ता शैलजा शरण शुक्ल के आवास पर काव्य गोष्ठी हुई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस व निराला जयंती पर आयोजित काव्य गोष्ठी में पहुंचे वाणी पुत्रों ने उनके कृतित्व को याद करते हुए काव्य पाठ किया। सभी ने एक सुर में युवाओं में राष्ट्रप्रेम जाग्रत करने की महती आवश्यकता जताते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर डा. रामनरेश, गिरीश अवस्थी, शिवबालक, राम सरोज, रामप्रसाद, शिशिरंजना अवस्थी, नसीर अहमद, पंकज अवस्थी, शैलेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजक शासकीय अधिवक्ता शैलजा शरण शुक्ल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...