गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला। निराला आई हॉस्पिटल गुमला में सोमवार को तीन दिनी निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेत्र पदाधिकारी राजेश इंदवार रहे। शिविर में कुल 276 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें चयनित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं सहक्षेस प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन शंकर नेत्रालय के चेन्नई स्थित नेत्र सर्जन डॉ. समीर कुमार के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. पवन कुमार एवं रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नीलू कुमारी ने भी अपनी सेवाएँ दीं। शिविर में मोतियाबिंद के अलावा आंखों की अन्य बीमारियों का भी सफल उपचार किया गया।शिविर में आने वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मा और भोजन भी उपलब्ध कराया गया। शिविर में गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिलों के मरीजों ने अपनी आंखों की जांच और...