बुलंदशहर, अगस्त 8 -- बुलंदशहर, संवाददाता। भाई-बहन के अटूट प्यार का रक्षाबंधन पर्व शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बहनें बाजार से खरीदारी कर रही हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें सजी हुई हैं। राखी विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ है। देर रात तक जिले के बाजार खरीदारी से गुलजार रहे। बहनों ने खूब खरीदारी की। बाजारों में 20 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां हैं। आभूषण, कपड़े, मिठाई समेत अन्य दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ रही। नगर के चौक बाजार, अंसारी रोड, डीएम रोड, अस्पताल रोड, दिल्ली रोड, रेलवे रोड सहित अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की जबरदस्त भीड़ है। नगर के असारी रोड निवासी दुकानदार अंकुर गर्ग ने बताया कि बहनें ...