कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में जीत-हार तो दूर निरस्त हो रही फ्लाइटों ने तेलंगाना टीम का सफर ही समाप्त कर दिया है। हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले देश के अलग-अलग 59 केंद्रों पर सोमवार से शुरू हुआ। जिसमें तेलंगाना टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने कानपुर स्थित पीएसआईटी नोडल सेंटर आना था। मगर इंडिगो फ्लाइट की दिक्कत के चलते तेलंगाना टीम कानपुर नहीं पहुंच सकी। टीम के खिलाड़ियों ने इसकी सूचना नोडल सेंटर को भी भेज दी है। पीएसआईटी के ग्रुप निदेशक प्रो. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि हैकाथॉन में झारखंड, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों की टीमें अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। इस सेंटर पर 21 टीमों को आना था लेकिन तेलंगाना के न आने से अब 20 टीमों के बीच मुकाबला चल रहा है। डॉ. मनमोहन शुक्ला ने कहा कि इस हैकाथॉन में हिस...