लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ। रेलवे ने गोरखपुर रूट की 75 ट्रेनें 21 से 30 सितंबर तक निरस्त की हैं। इसमें लखनऊ होकर चलने वाली 30 ट्रेनें भी शामिल हैं। अब नवरात्र को देखते हुए निरस्त ट्रेनों में से 10 एक्सप्रेस और कई पैसेंजर ट्रेनों को एक दिन पहले बहाल करने का फैसला लिया है। इसमें लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हैं। जिन ट्रेनों को एक दिन पहले बहाल कर दिया गया है, उसमें 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 15034/15033 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल शामिल है। 28 सितंबर को 12556 बठिंडा-गोरखपुर, 12572 आनन्द विहार टर्मिनस -गोरखपुर, 29 सितंबर को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का भी संचालन बहाल कर दिया...