बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच। उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि ग्राम भौरी निवासिनी शीलम देवी पुत्री रामसनेही का सीतापुर निवासी अंकित पुत्र बृजेशसे विवाह हो गया है। इसलिए शीलम देवी निवास आवेदन संख्या 251800020002099 व प्रमाण पत्र संख्या 502252000210 को निरस्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस निवास प्रमाण पत्र का उपयोग किसी भी राजकीय योजना के लाभ, व्यवसाय, नौकरी आदि के लिये नहीं किया जायेगा। यदि आवेदकों द्वारा इसका उपयोग किया गया तो नियम के विरुद्ध होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...