धनबाद, जुलाई 20 -- पंचेत, प्रतिनिधि। निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल मुगमा एरिया के राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग से सटे अवैध कोयला खनन में शनिवार के सुबह करीब 11 बजे जोरदार आवाज के साथ चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गई। जेसीबी की मदद से शव मलवे से बाहर निकाला गया। कोयला चोर शव को लेकर चलते बने व अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक निरसा के न्यू भमाल निवासी विशाल कुमार (22) बताया जा रहा है। निरसा पुलिस व ईसीएल प्रबंधन ने का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं मुखिया दिनेश सिंह ने अवैध कारोबारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन व ईसीएल प्रबंधन से की है। कहा कि यहां दिन-रात अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। विरोध करने पर मेरे घर पर पथराव किया जाता है। शिकायत के बावजूद कदम नहीं उठाया गया है। घटना के संबं...