मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- बघरा ब्लॉक के गांव निरमाना में वर्ष 2019-20 में तालाबों के कथित सौंदर्यीकरण मामले में एसडीएम सदर व तहसीलदार आज (मंगलवार ) को प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश होंगे। साथ ही डीएम मुजफ्फरनगर के स्तर पर हलफनामा जमा करने के आदेश हैं। बघरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव निरमाना में वर्ष 2019-20 के दौरान लघु सिंचाई विभाग द्वारा खसरा नंबर 309 व 282 में स्थित 52-52 बीघा रकबे के दो तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया गया था। करीब 1.63 करोड़ की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण में तालाबों में पक्के रैम्प, घाट, आउटर लेन व इनलेन का निर्माण कराया जाना था। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता सुरेंद्र त्यागी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि तालाबों पर कोई भी पक्का निर्माण न कराकर तालाबों में गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। साथ ही उसी मिट्टी से तालाबों की मेढ़...