हरिद्वार, जनवरी 21 -- पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के मायापुर परिसर के एक कमरे में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया, जबकि दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से आग परिसर के अन्य हिस्सों तक नहीं फैल सकी। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर परिसर के एक कमरे से धुआं उठ रहा है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दमकल कर्मियों के पहुंचने पर देखा गया कि कमरे में भीषण धुआं भर चुका था और आग तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कमरे में लगे एयर कंडीशनर (एसी) में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिससे आग भड़क उठी। एसी में लगी आग के चलते कमरे में रखा फर्नीचर और अन्...