जौनपुर, अगस्त 13 -- जौनपुर, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन के वननेस वन परियोजना के पांचवें चरण के तहत रविवार को जौनपुर की 43 शाखाओं में सैकड़ों सेवादार पौधरोपण करेंगे। 2021 में सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के मार्गदर्शन में शुरू हुआ यह अभियान देशभर में अब तक छह सौ से अधिक स्थलों पर लघु वन का रूप ले चुका है। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि पौधों का चयन स्थानीय पर्यावरण के अनुसार कर जैविक खाद व आधुनिक तकनीकों से देखभाल की जाती है। पूज्य बाबा हरदेव सिंह का संदेश प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है। इस अभियान की प्रेरणा है। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ा रही है, बल्कि मानव और प्रकृति के बीच एकत्व की भावना को भी मजबूत कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...