जमुई, जनवरी 4 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव के पंकज कुमार के आवास पर रविवार को नियोजित शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विपिन कुमार के द्वारा आयोजित किया गया। इस बैठक में प्रखंड के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जहां कई मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति और आगामी सक्षमता परीक्षा-05 को लेकर फैली भ्रांतियां रहीं। बैठक के दौरान शिक्षकों ने प्रोन्नति के मामलों में हो रहे अनावश्यक विलंब पर कड़ा रोष व्यक्त किया। वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि इस समस्या के समाधान हेतु जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जाएगा और सामूहिक रूप से अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से रखेगा। शिक्षकों का म...