छपरा, सितम्बर 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के परिसर में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। 35 अभ्यर्थियों ने भाग लिया एवं कुल 10 अभ्यर्थियों का ऑपरेटर एवं इंस्पेक्टर पद के लिए चयन किया गया l इस मौके पर टूल किट,स्टडी किट वितरण समारोह एवं जॉब कैंप का भी आयोजन किया l जिसमें कुल 13 अभ्यर्थियों को स्टडी किट एवं 7 अभ्यर्थियों को टूल किट वितरित किया गया l शिविर का उद्घाटन अश्वजीत कुमार पराशर, उप निदेशक (नियोजन) सारण प्रमंडल, सारण के द्वारा किया गया साथ ही श्री भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा एवं पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा नियोजनालय के महत्ता पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि यह रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है।

हि...