दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से सोमवार को आईटीआई परिसर में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगा। इसमें तकनीकी एवं गैर प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 19 नियोजक शामिल हुए। उद्घाटन डिप्टी मेयर नाजिया हसन, जिप अध्यक्ष सीता देवी, श्रमायुक्त राकेश रंजन, उपनिदेशक (प्रशिक्षण) मो. शुजाउद्दीन, आईटीआई प्राचार्य राज कुमार ठाकुर, सहायक निदेशक (नियोजन) नीतीश कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार एवं श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने किया। इसमें 453 आवेदकों का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...