मुंगेर, नवम्बर 20 -- मुंगेर, निप्र/एसं। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला नियोजनालय, मुंगेर में बुधवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी कंपनी ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड, ब्लिंकिट ने भाग लिया। कैंप में कंपनी के एचआर मैनेजर बिमलेश कुमार ने उपस्थित अभ्यर्थियों को वेयरहाउस संबंधी कार्य, वेतन एवं भत्ते, कार्यस्थल और अन्य आवश्यक जानकारी विस्तार से प्रदान की। 50 रिक्तियों के विरुद्ध 16 अभ्यर्थी चयनित: जॉब कैंप की समाप्ति के बाद एचआर मैनेजर ने बताया कि, कैंप में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई 50 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 16 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है और उन्हें तत्काल ऑफर लेटर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि, जॉब कैंप में कुल 29 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। युवा प्रतिभागियों को रोजगार...