मुंगेर, मई 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजन कार्यालय मुंगेर की ओर से सोमवार को स्थानीय बीएमपी नाइन, जमालपुर मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर सहित अन्य ने किया। नियोजन मेला में निजी और सार्वजनिक उपक्रम की करीब 21 नियोजकों ने भाग लिया। 5 स्टाल के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी गई। नियोजन मेला में टेक्निकल, इंश्योरेंस, फाइनेंस, सेल्स, सिक्योरिटी आदि सेक्टर की कंपनियों ने भी भाग लिया। साथ ही डीआरसीसी, जिला उद्योग, आरसेटी, बिहार कौशल विकास मिशन और श्रम विभाग के स्टाल के माध्यम से मेला में उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक किया। नियोजन मेला में कुल 1088 युवाओं ने भाग ...