बोकारो, अगस्त 20 -- तेनुघाट। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने मंगलवार को सीसीएल कथारा स्वांग के एचआर प्रबंधक समीराज, पीओ बैकुंठ मोहन बाबू और झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता मुमताज आलम सहित मजदूरों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक की। झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आप्त सचिव कपिल कुमार महतो भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। एसडीओ ने सीसीएल के अधिकारियों को फटकार लगाई। मजदूरों के हितों से खिलवाड़ नहीं करने की नसीहत दी। अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि दो सप्ताह के अंदर कथारा स्वांग वाशरी की बुटकी बाई एवं अन्य मजदूरों का नियोजन संबंधित मुद्दा समाप्त नहीं हुआ और अन्य विधि व्यवस्था पर कोई मामला आया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विधि संवत् कार्रवाई की जाएगी। सीसीएल अधिकारी ने बताया कि बुटकी बाई एवं अन्य मजदूरों का नियोजन का प्रस्ताव सीसीए...