भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, भागलपुर में ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर के रिक्त 15 पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को नियोजन कैंप लगाया गया। विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र में लगे कैंप में 29 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें नौ युवाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया। सहायक निदेशक भरत जी राम ने बताया कि प्रतिमाह नियोजन कैंप लगाया जाता है। इसमें निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना जरूरी होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...