बोकारो, मार्च 7 -- गोमिया। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत महेंद्र रजक, कौलेश्वर प्रजापति, शिवराम निषाद एवं श्रीमती देवी नामक चार मजदूरों ने झामुमो नेता मुमताज अंसारी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों ने बताया कि सीसीएल में उनकी जगह फर्जी तरीके से कोई और नौकरी कर रहा था जिनको जांच पड़ताल के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। बावजूद इसके उन्हें अभी तक नियोजन नहीं मिल पाया है। ऐसे में आगामी 17 मार्च से कथारा स्थित सीसीएल प्रबंधन कार्यालय के समीप आमरण अनशन पर बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...