मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर। श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, मुंगेर के प्रांगण में 26 नवंबर को रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शिविर में भाग लेकर नियोजक से सीधे बातचीत कर सकते हैं तथा अपना आवेदन बायोडाटा के साथ जमा कर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। शिविर में मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रशिक्षु (ट्रेनी) के पद पर चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक अनिवार्य है। रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...