मोतिहारी, जुलाई 17 -- मोतिहारी । जिले के मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनी जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन के सभागार में उन्नीस जुलाई को एक दिवसीय जॉब कैम्प लगायेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि इस जॉब सह मार्गदर्शन कैम्प में निजी कम्पनी शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन रक्ति 150 सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए करेगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कम्पनी के नियमानुसार मानदेय,बीमा व चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। युवाओं का कार्यक्षेत्र पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण निर्धारित है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के लिए इच्छुक युवा अपने साथ रज्यिूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साईज का फो...