धनबाद, मई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद परिसर में गुरुवार को भर्ती कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने किया। तीन कंपनियों में 340 पदों की वैकेंसी के लिए लगभग 250 आवेदक भर्ती कैंप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 24 आवेदकों को चयनित कर ऑफर लेटर दिया गया। दो आवेदक को शॉर्टलिस्ट किया गया। नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने आवेदकों को संबोधित करते हुए नियोजनालय में उपलबध सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। भर्ती कैंप में विभिन्न नियोक्ताओं की ओर से लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्त के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। भर्ती कैंप के आयोजन में नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, कंचनमाला किस्कू, सूरज कुमार, प्रशांत गोयल समेत ...