आरा, नवम्बर 28 -- आरा, हिप्र.। टीआरई एक से तीन के तहत नियुक्त और वर्तमान में कार्यरत विद्यालय अध्यापक के निर्धारित अहर्ता की जांच की अपडेट रिपोर्ट शिक्षा विभाग ने डीईओ से मांगी है। रिपोर्ट एक माह के अंदर उपलब्ध करानी है। विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधी अहर्ता बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रकाशित संबंधित चरण के विज्ञापनों में अंकित है। प्रमाण पत्र जाली या गलत पाये जाने की स्थिति में नियुक्ति रद्द करते हुए वेतन मद में दिये गये राशि की वसूली के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...