लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर रविवार को होने वाले आरक्षी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए बाहरी जनपदों से आने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। रूट डायवर्जन शनिवार की शाम चार बजे से ही लागू है जो कि रविवार को कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा वाहन को प्रतिबंधित मार्ग पर आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन -रामादेवी चौराहा- इटावा-औरैया की तरफ से आने वाले भारी वाहन रामादेवी चौरहा से दाहिने मुड़कर चौडगरा फतेहपुर से बाएं मुड़कर लालगंज बछरावां (रायबरेली) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएं...