लखीमपुरखीरी, अप्रैल 21 -- निघासन। नगर पंचायत सिंगाही कार्यालय में हुई नियुक्ति पर एक सभासद ने सवाल उठाए हैं। सभासद आफाक हुसैन ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर नगर पंचायत कार्यालय सिंगाही में तैनात कर्मचारी सुरेन्द्रपाल सिंह व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि नियुक्तियां पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर नहीं हुई है। कर्मचारियों के पदों के लिए न ही कोई विज्ञप्ति जारी किया गया था और न ही कोई चयन प्रक्रिया हुई। इन्ही आरोपों को लेकर उन्होंने आईजीआरएस के माध्यम से आरोप लगाया है कि कर्मचारी पहले दैनिक वेतन पर रखे गए थे। नियुक्तियां योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर नही हुई इसको लेकर उन्होंने कई बिन्दुओं पर नियुक्ति की जांच कराने की मांग कर शिकायत की है। एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि शिकायत पत्र अभी नहीं मिल...