गाज़ियाबाद, जून 4 -- गाजियाबाद। अभ्युदय योजना में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जनपद से विभाग ने आवेदन मांगे हैं। योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि कोचिंग के लिए हापुड़ चुंगी स्थित इनग्राहम इंटर कॉलेज में कक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी। विभाग ने कक्षाओं को संचालित करने के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे हैं। शिक्षक 10 जून तक विभाग में आकर आवेदन दे सकते हैं। शिक्षकों को प्रति व्याख्यान दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी। एक दिवसीय परीक्षा के लिए पुलिस मॉडर्न स्कूल में कक्षाएं लगेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...