श्रीनगर, जुलाई 20 -- आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने मेडिकल कालेज प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज और बेस अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को श्रम एक्ट के अनुसार सुविधाएं और वेतन भत्ते देने की मांग की है। कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, महिलाओं, विकलांग व अनाथ वर्ग के लिए तय आरक्षण के अनुसार ही नियुक्ति दी जाए। एजेंसियों और ठेकेदारों द्वारा आउटसोर्स पर कर्मचारी रखने से पूर्व उसकी विज्ञप्ति प्रकाशित करवायी जाए। जिससे योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...