बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने एडी हेल्थ सहित अन्य अधिकारियों को दिए शिकायती-पत्र में आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग में नियम विरूद्ध तरीके से चिकित्सकों को चार्ज दिया जा रहा है। शासनादेश के खिलाफ कार्य किया जा रहा है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि लेवल-दो के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभय सिंह को सीएचसी हर्रैया के अधीक्षक का चार्ज दे दिया गया है, जबकि जिले में सीनियर अधिकारी मौजूद हैं। सीएचसी हर्रैया में अधीक्षक के पद पर तैनात रहे डॉ. ब्रजेश कुमार शुक्ला को आरसीएच व सीएमएसडी जैसा महत्वपूर्ण चार्ज दे दिया गया है। डॉ. शुक्ला लेवल-तीन के मेडिकल ऑफिसर हैं, जबकि यह पद लेवल-फोर का है। इसी के साथ डॉ. शुक्ला इसी जनपद के रहने वाले हैं। जनपद के निवासी को प्रशासनिक पद नहीं सौंपा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस...