शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहांपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत जीईसी चौराहे पर यातायात पुलिस, मेरा युवा भारत शाहजहांपुर और मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को स्टीकर लगाकर जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी बच्चू सिंह ने नियमों के पालन पर जोर दिया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, मुकेश सिंह परिहार व अन्य ने युवाओं की भागीदारी को अहम बताया। अभियान में यातायात पुलिसकर्मी, स्वयंसेवक और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...