नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहीं सात स्लीपर बसें जब्त की गईं। पैसेंजर टैक्स अधिकारी राजेश मोहन ने कहा कि ज्यादातर बसें बिहार से दिल्ली जा रही थीं। निर्धारित से अधिक सवारी बैठाने, परमिट और रोड टैक्स जमा नहीं होने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। बसों को नोएडा डिपो में खड़ा कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...