नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात माह के समापन पर सेक्टर-14ए स्थित यातायात कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। डीसीपी यातायात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि यातायात माह में जिले की पुलिस ने तीन लाख 31 हजार 90 चालान किए। बिना हेलमेट के सबसे अधिक एक लाख 47 हजार 64 चालान हुए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 219 चालान हुए। यातायात माह में बीते साल की अपेक्षा इस बार 3.7 प्रतिशत अधिक कार्रवाई की गई। हालांकि, इस साल नियमों का उल्लंघन करने पर 514 वाहनों को जब्त किया गया। बीते साल यह संख्या 705 थी। एडिशनल डीसीपी यातायात मनीषा सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में आम लोगों के साथ ही विभिन्न ए...