आगरा, दिसम्बर 12 -- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शुक्रवार को यातायात पुलिस ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर 217 वाहनों के चालान काटे हैं। एक वाहन सीज किया है। वाहन चालकों पर नियम तोड़ने पर 434100 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कासगंज-सोरों मार्ग, मामों बाईपास, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट, मालगोदाम चौराहा, नदरई तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। अभियान के दौरान दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चलने, मोबाइल फोन का प्रयोग करने व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर 217 वाहनों के चालान काटे हैं। तीन वाहनों को सीज किया है। वाहन चालकों पर 434100 रुपये जुर्माने के तौर पर शमन शुल्क अधिरोपित किया है। वाहन चालक...