महोबा, जनवरी 21 -- महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा समायोजन 3 में हुई विसंगतियों एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई है। पदाधिकारियों ने आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिति शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा को संबोधित ज्ञापन में समायोजन 3 में विसंगतियोंका मुद्दा उठाया। पदाधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर को जारी समायोजन आदेश शासनादेश का खुला उल्लंघन है। समायोजन एक और दो में जनपद के वरिष्ठ शिक्षकों का समायोजन किया गया मगर समायोजन 3 में कनिष्ठ शिक्षकों का समायोजन किया गया है जो शासनादेश का उल्लंघन है। समायोजन एक और दो में जिन विद्यालयों से शिक्षकों को सरप्लस मानते हुए हटाया गया उन कई विद्यालयो...