पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोटर वाहन अधिनियम को ठेंगा दिखाते जिले में दर्जनों वाहन दौड़ रहे हैं। इसमें अधिकतर हाल में लांच हुई कुछ लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, परन्तु इन कार्रवाईयों की परवाह वाहन मालिकों को नहीं होती है। इसकी खास वजह पुलिस की ओर से यदा- कदा किसी- किसी वाहन पर कार्रवाई करना है। लगातार अभियान नहीं चलने से इस तरह के वाहन चलाने वाले में कार्रवाई के प्रति खौफ नहीं के बराबर होता है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल बताते हैं कि वाहनों पर ब्लैक फ्रेम लगाने पर मामूली जुर्माना का प्रावधान है। इस तरह की एक कार्रवाई सोमवार को शहर में हुई है। इसे अभियान के तौर पर चलाया जाएगा। -: शान की बात होती है वाहनों में ब्लैक फ्रेम चढ़ाना: -मोटर वाहन अधिनियम में वाहनों के...