गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद। परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग और बिना रिफ्लेक्टर के चल रहे वाहनों के खिलाफ गुरुवार रात विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत 27 वाहनों को सीज किया गया। सभी वाहन व्यवसायिक उपयोग के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे थे। आरटीओ प्रवर्तन सियाराम वर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में दृश्यता कम होने के कारण रिफ्लेक्टर का उपयोग बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...