पिथौरागढ़, मई 2 -- पिथौरागढ़। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन कराने को पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। जिले भर में चलाए गए अभियान के दौरान टीमों ने 39 ऐसे लोगों को पकड़ा, जो यातायात नियम ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना रिफ्लेक्टर या दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना हेलमेट वाहन चलाना और सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी फैलाने व अराजकता कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...