देहरादून, जुलाई 18 -- आरटीओ प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को टीम ने कांवली रोड स्थित मैसर्स महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज और मैसर्स आरआर मोटर्स का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि दोनों शोरूम में नियम विरुद्ध ई-रिक्शा वाहनों का विक्रय किया जा रहा है। इसके बाद सील किया गया। इनके परिसर में खड़े वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा रिस्पना पुल के समीप परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर चार मैजिक वाहनों को सीज किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्र, परिवहन अधिकारी जितेंद्र बहादुर चंद, प्रज्ञा पंत, विनोद चमोली, कमल कंडवाल आदि मौजूद रहे। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...