अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिसकर्मियों ने नगर में चेकिंग अभियान चलाकर 49 वाहनों का चालान किया। साथ ही चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई नियमों की अवहेलना कर बाइक व चार पहिया वाहन चलाता मिला तो उस पर नियमानुसार जुर्माना व चालान अमल में लाया जाएगा। कहा कि ज्यादातर हादसे नियमों की अनदेखी व लापरवाही के चलते होते हैं। ऐसे में सड़क पर चलते समय जरूरी नियमों का पालन जरूर करें। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक जुलाई से अब तक चलाए गए अभियान में 1283 वाहनों का चालान किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...