मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय मोतिहारी इन दिनों गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। बिहार का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला जिला होने के बावजूद, शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने को लेकर अब तक ट्रैफिक प्रबंधन की कोई ठोस और दीर्घकालिक व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। लगभग 67 लाख से अधिक आबादी वाले इस जिले में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन सड़कों की क्षमता उसी अनुपात में नहीं बढ़ सकी है। शहर में ऑटों संचालन का रूट निर्धारण नहीं : शहर के स्टेशन चौक, जानपुल चौक, अस्पताल चौक, गांधी चौक, कचहरी चौक और छतौनी चौक समेत लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात यह है कि आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को भी भारी परेशानी उठानी पड़त...