सीतापुर, जुलाई 17 -- महोली क्षेत्र का मामला, आईजीआरएस में शिकायत महोली, संवाददाता। महोली विकासखंड में विकास कार्यो ने नाम पर प्रधान और सचिव की मिलीभगत से नियम विरुद्ध फर्जी मजदूरी बिल अपलोड कर बेटे और भतीजे को मजदूरी भुगतान कर दिया गया। मामले में ग्रामीण रवि कुमार ने आईजीआरएस के माध्यम से पंचायती राज विभाग से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम पंचायत मुड़िया में ग्राम प्रधान गीता देवी व पंचायत सचिव जितेंद्र यादव पर विकास कार्यों में मिलीभगत करके अनियमितताएं करने का आरोप है। शिकायतकर्ता का कहना है कि शासनादेश के विरुद्ध प्रधान के बेटे संदीप व भतीजे रोहित को मजदूरी का भुगतान कर दिया गया। ग्राम पंचायत में मेन रोड से पंचायत भवन इंटरलॉक के कार्य कराये जाने का कार्य दिखाकर प्रधान ने अपने बेटे संदीप के नाम बतौर मिस्त्री की मजदूरी 9000 हजार...