फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सड़क अनुशासन सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुग्राम यातायात पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में चलाए जा रहेजागरूकता अभियान के तहत, यातायात पुलिस ने लगातार पांचवें सप्ताह में सघन कार्रवाई की है। 24 से 30 नवंबर 2025 के बीच यातायात पुलिस ने कुल 13 हजार507 चालान किए हैं। इस एक सप्ताह की कार्रवाई में मैदानी स्तर पर किए गए चालानों से एक करोड़ 22 लाख 68 हजार 900 रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। सड़क अनुशासन बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 ,द्वारका एक्सप्रेसवे और मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी। इस दौरान एनएचएआइ कैमरों और ड्रोन तकनीक की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक...