भदोही, मई 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शादी में डीजे संचालक हर नियमों का उलंघन कर रहे हैं। द्वारचार के तेज गति से बज रहे डीजे जाम लगने के साथ विवाद का कारण बन रहे हैं। इतना तेज ध्वनि से डीजे बजता है कि दिल की धड़कने तेज हो जाता है। देर रात्रि तक डीजे पर थिरक रहे लोग आपस में मारपीट करने पर उतारु हो जाते हैं। रात्रि में रोड लाइट-डीजे व बरातियों की मस्ती जाम लगाने का कारण बना है। शादी-बारात का सीजन चल रहा है। रात्रि की बारात व पार्टियों की बात की जाए तो यहां हर आदेश का उल्लंघन होता है। मध्य रात्रि तक डीजे तेज आवाज में बजाया जाना आम बात हो गई है। इसके अलावां गांवों में आयोजक मस्ती में तेज साउंड के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...