पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- पिथौरागढ़। रोडवेज कर्मियों ने नियमित वेतन न मिलने पर निगम प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। रविवार को उत्तराखंड इम्लाइज रोड़वेज यूनियन अध्यक्ष अर्जुन सिंह व महामंत्री निखित चंद,सदस्य अनिल जोशी ने कहा कि अगस्त माह का वेतन अभी तक जारी नहीं हुआ है। सितंबर माह पूरा होने में एक दिन शेष बचा है अभी तक वेतन का अता-पता नहीं है। संविदा,आउटसोर्स कर्मियों सहित अन्य 300 कर्मियों को वेतन न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मियों ने जल्द निगम प्रबंधन से वेतन जारी करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...