बगहा, मई 4 -- रामनगर। एएसपी दिव्यांजलि कुमारी ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लंबित मामलों की स्थिति, कुर्की जब्ती व वारंट निष्पादन की प्रगति पर चर्चा की गई। एएसपी सुश्री दिव्यांजलि ने इसमें तेजी लाने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी जरूरी निर्देश एएसपी ने दिया। वही अपराध पर रोक थाम के लिए रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने समेत अन्य जरूरी करने पर भी जोर दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी जरूरी तैयारी में जुट जाने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को लिए गए। बैठक में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश भी थानाध्यक्षों को दिया गया। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार, गोवर्धना से गणेश प्रसाद , गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह, सेमरा से वाल्...