अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका के गोविंद गनेशपुर वार्ड के गोविंदपुर में नालियों की बेहतर ढंग से सफाई न होने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि यहां तैनात सफाई कर्मी के द्वारा कुछ ही स्थान पर सफाई किया जाता है। इसके बाद खानापूर्ति कर ली जाती है। इसका असर मच्छरों के प्रकोप के रूप में देखने को मिल रहा है। शाम होते ही मच्छरों की भनभनहाट शुरू हो जाती है। लोगों का कहना है कि यदि नियमित ढंग से नालियों की सफाई हो और उसमें एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए तो समस्या दूर हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...