भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर के वार्ड संख्या 6 चंपानगर स्थित अबीर मिश्र लेन के लोगों ने एक संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा है। जिसमें उन्होंने इलाके में अनियमित रूप से किए जा रहे नाला निर्माण को रोककर नियमित रूप से नाला निर्माण कराने का आदेश देने की मांग की है। लोगों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नाला का निर्माण किया जा रहा है। जोकि रोड से उंचा बनाया जा रहा है। इस आवेदन पर मुर्सलीन अंसारी, मो इमरान, चुन्ना, फैसल, शहाब उद्दीन, सेराज, सरबर, शमी अख्तर, निजामुद्दीन सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...