बगहा, अगस्त 13 -- बगहा। सेविका अपने केंद्र का नियमित रूप से संचालन करें। केंद्र संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उक्त बातें प्रखंड बगहा एक के परियोजना पदाधिकारी प्रशांत झा ने कही। वे मंगलवार को बगहा एक आईसीडीएस कार्यालय में मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आंगनवाड़ी सेविकाओं को केंद्रों के सुचारू संचालन एवं सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया गया। परियोजना पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यालय में दंड एवं पुरस्कार की नीति पर कार्यरत है। जहां उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं लापरवाही या उदासीनता बरतने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...