लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत योग और स्वास्थ्य पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। योग विशेषज्ञ किरण यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को योग व ध्यान से अपने आप को कैसे स्वस्थ रखा जाए पर चर्चा की। योग को अपने दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करनेके लिए सभी प्रतिभागियों से अपील किया। उन्होंने कहा कि नियमित योग और प्राणायाम से शरीर मजबूत बनता है, व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। व्याख्यान में विद्यार्थियों ने इस विषय पर प्रश्नोत्तर भी किया। कार्यक्रम समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार राय ने सबसे प्रति दिन कम से कम आधे घंटे योग करने का अनुरोध किया। विवि के एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित फिटनेस टॉक में डॉ. विजय शंकर शर्मा, डॉ....