जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में एन-कार्ड समिति के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। कहा कि विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के आसपास की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक, पुलिस और अन्य अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने युवाओं और छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए सतर्कता, प्रवर्तन और जनजागरूकता तीनों पर बराबर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...