साहिबगंज, जुलाई 6 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गड़ग्राम-2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि व बीपीएम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता, संचालन प्रक्रिया और लाभार्थियों की भागीदारी की बारीकी से समीक्षा की गई। टीकाकरण कार्यों में एएनएम सुमिता मरांडी, सहिया साथी सरस्वती सेन और अन्य सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। बीपीएम ने टीम को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...