बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय। सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य व पीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को नियमित टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत गावी 3.0 (ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन) के तहत चयनित 10 गांवों के जनप्रतिनिधि व प्रभावशाली शामिल हुए। पीसीआई के जिला समन्वयक कौशल कुमार व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह ने सामुदायिक सहभागिता, टीकाकरण से बीमारी से बचाव एवं उसका समय निर्धारण के बारे बताया। मौके पर यूनिसेफ के राजेश कुमार, बीएचएम श्रीमोद कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...